रामादेवी फ्लाईओवर पर क्रेन में तैनात प्राइवेट कर्मियों द्वारा चालक से वसूली का मामला सामने आया है। ट्रक चालक ने बताया कि बुधवार दोपहर लगभग 2:00 बजे लखनऊ से जालौन जा रहे थे तभी पहियों पर ईट पत्थर फंसे होने पर हाईवे पर गाड़ी रोककर निकलने लगे तभी क्रेन में सवार दो प्राइवेट कमी आए और गाड़ी सेट करने और ₹20000 की चालान की बात करने लगे