27 अगस्त बुधवार समय सुबह 11 पुलिस द्वारा डीएसआर जारी करते हुए बताया कि रामस्वरूप दहिया पिता जोधी दहिया उम्र 48 साल निवासी खेरवा सर्प दंश के काटने के कारण जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत होने पर उमरिया कोतवाली में 83/25 के तहत मर्ग दर्ज कर मामले की विवेचना उपनिरीक्षक लखन सिंह द्वारा किया जा रहा है