दोघट माइनर में सोमवार देर रात अचानक पानी छोड़ दिया गया। माइनर में छोड़ा गया पानी टीकरी के जंगल में नहर की पटरी टूटने से किसानों के खेतों में खड़ी ज्वार, गन्ना आदि की फसलों में भर गया। मंगलवार सुबह खेतों में कार्य करने गए किसानों को नहर के पानी से फसलें लबालब मिली। किसानों ने दोपहर करीब 3:30 बजे बताया कि नहर के पानी से सुधीर, जसबीर, सत्यवीर, सुभाष, रघुनाथ,