फुलबारीशरीफ के जानीपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह करीब 11 बजे एक महिला की मौत होने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही जानीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और अग्रेत्तर कारवाई के बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। इसके बाद FSL टीम की मदद से फोरेंसिक साक्ष्य एकत्रित किए। मृतका के परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया।