थाना ढेबरूआ क्षेत्र के मुजेहना से हीरा नमक लगभग 77 वर्षीय बुजुर्ग 12 दिन पहले लापता हो गया था जिसका इसके परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद पता न चलने पर थाना पर गुमशुदगी का तहरीर दिया गया था।उक्त बुजुर्ग का शनिवार को मुजेहना के पास नाले में शव मिला है।उक्त घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू किया है।