शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मंडला में स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा छात्रों को उद्यमी बनने के लिए प्रेरित करना था। रविवार को 4 बजे कार्यक्रम की शुरुआत में विशिष्ट अतिथि विनायक तांबे ने स्वदेशी की अवधारणा पर प्रकाश डाला और घर-घर तक स्वदेशी उत्पादों को पहुंचाने पर जोर दिया।