लगातार जारी भारी बारिश के कारण जिला बिलासपुर में हर तरफ नुकसान हो रहा है। कहीं मकान क्षति ग्रस्त हो रहे हैं, तो कहीं गौशालाएं तबाह हो रही हैं। इसी कड़ी में बिलासपुर जिला मुख्यालय के साथ लगती राजपुरा, कोठीपुरा, कल्लर, छड़ोल, दयोथ, कचौली, मैहथी, नौणी आदि पंचायतों का एक प्रतिनिधिमंडल वीरवार को उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार से मिला। इस दौरान उन्होंने