सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में खुलेआम शराब के कारोबार को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य हरेन्द्र मसराम ने मंगलवार को दो बजे कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल प्रभावी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि 6 सितंबर तक प्रशासन ने अवैध शराब कारोबार पर कार्रवाई नहीं की तो 6 सितंबर से धरना देंगे।