थरेट थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरूआ नहर के पास खेत की मेंढ़ पर मगरमच्छ देखने पर ग्रामीण दहशत का माहौल बना किसाने वन विभाग को सूचना दी गई टीम के मौके पर पहुंचे ही पानी में चला गया रेस्क्यू जारी है किसान कप्तान सिंह ने बताया कि वहअपने खेत पर जा रहा था तभी मेड के किनारे मगरमच्छ देखा आसपास की लोगों को बुलाकर वन विभाग अधिकारीयों सूचना दी किसान दहशत में है