शहर के रेलवे स्टेशन पर बुधवार को उस समय एक दिल दहलाने वाली घटना यात्रियों के सामने आई जब बीकानेर से बांद्रा जा रही वीकली ट्रेन की चपेट में आकर लोलावास निवासी एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई । जीआरपी थाना पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर बांगड़ अस्पताल मोर्चरी में रखवाया है । यह व्यक्ति साइकिल स्टैंड पर मोटरसाइकिल खड़ी कर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था ।