हिंडोली उपखंड के सथुर से गुजर रही चंद्रभागा नदी में अत्यधिक पानी की आवक व उफान के चलते बाढ़ का पानी ऐतिहासिक रक्तदांतिका माता मंदिर परिसर में घुस गया। जिसके चलते श्रद्धालुओं के लिए मंदिर को बंद कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि 32 साल बाद ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है जब बाढ़ का पानी मंदिर के अंदर घुस गया हो।