डुमरियाघाट थाना अंतर्गत गुप्त सुचना पर पुलिस खजुरिया ओवर ब्रिज के पास से एक चोरी की गई सेल्टोस चारपहिया वाहन को जप्त कर वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है की पुलिस द्वारा जब वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर को चेक किया गया तो वाहन पर रजिस्ट्रेशन नंबर UP78HU 5009 अंकित था, लेकिन जब पुलिस ने वाहन का चेचिस नंबर (Chassis Number) से गहन जांच की, तो असल रजिस्ट्र