गणपति विसर्जन को लेकर आपस में झगड़ना और शांति व्यवस्था बाधित करना आदि योगी कॉलोनी में तीन युवकों को भारी पड़ गया। बहादराबाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को समझाने की बड़ी कोशिश की लेकिन तीनों नहीं माने, जिसके बाद पुलिस ने सबक सिखाते हुए तीनों को सलाखों में पहुंचा दिया। मंगलवार रात 9 बजे करीब बहादराबाद पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ये जानकारी दी।