कोटली उपमंडल में आयोजित साईंग्लू मेले का समापन रविवार को हुआ। ग्राम पंचायत कसान की प्रधान भींतरा देवी ने रविवार दोपहर 1:00 बजे मेले में योगदान देने वाले सभी दानी सज्जनों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से मेले का सफल आयोजन संभव हो पाया। मेले में महिला मंडलों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।