वन विभाग बेलगहना के द्वारा सागौन तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए सागौन लट्ठों से भरी पिकअप सीजी 10 सी 9143 जप्त कर ली। सूचना पर गश्ती टीम ने पीछा किया जिस दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई और लठ्ठे खेत में बिखर गए। वन विभाग ने सभी लट्ठों को जप्तकर सेल डीपो कोटा भेज दिया।वन विभाग ने आगे की कार्यवाही विधिवत शुरू कर दी है।