कादरीगेट क्षेत्र में इटावा बरेली नेशनल हाईवे 730c पर बने गंगा पुल पर इस समय मरम्मत कार्य चल रहा है। जिसकी वजह से बड़े वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है और छोटे वाहनों के लिए वन-वे व्यवस्था लागू की गई है। लेकिन बड़े बाहन भी पांचाल घाट पुल पर पहुंच रहे हैं जिसकी वजह से इटावा बरेली नेशनल हाईवे 730c पर भीषण जाम लग गया। स्थानीय निवासियों ने रविवार दोपहर करीब...