बटियागढ़ ब्लॉक के अंजनी गांव से नोना टपरिया जाने वाले मार्ग पर नाला उफान पर होने से जलभराव के कारण पुलिया डूब गई जिससे नोना टपरिया की ओर जाने वाला मार्ग बंद हो गया राहगीरों द्वारा आज मंगलवार सुबह करीब 10,30 बजे सोशल मीडिया पर समस्या बताते हुए वीडियो वायरल किएबताया जा रहा आँजनी के पास नोना टपरिया गांव छोटी सी बस्ती है यंहा प्राथमिक स्कूल भी सन्चालित होता है