श्रवण बीघा गांव स्थित वंद घर में चोरों ने नकदी सहित लाखों रुपए कि समान कि चोरी परिवारवालों में डर का माहौल। इस बात की जानकारी देते हुए पीड़ित श्रवण बीघा गांव निवासी धीरज वर्मा ने बताया कि मंगलवार को किसी काम को लेकर पूरे परिवार बाहर चला गया था जिसके बाद पुनः बुधवार की रात्रि 8 बजे जब घर पहुंचा तो देखा कि बाहर से गेट बंद एवं अंदर में पूरे सामान बिखरा पड़ा है