मण्डी जिला के सराज, नाचन व धर्मपुर के बाद मंडी सदर में बादल फटने से आई कुदरती आपदा ने लोगों को हिला कर रख दिया है। मंडी शहर में जिस तरह से तबाही हुई है उससे शहर के जेल रोड़, पैलेस, सैण मुहल्ला, मट्ट में जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए महीनों लग जाएंगे। क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत लगातार बरसात के चलते 15 सितंबर के बाद ही हो पाएगी।