पट्टी कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर अठगवा गांव की जरीना पत्नी खलील ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह अपने पति और बच्चों के साथ बाहर रहती है। वह 1 वर्ष बाद लौटकर आई देखी तो उसके पड़ोसियों ने उसके सहन दरवाजे के सामने दीवार बना रखी है। वह जब रोकने गई तो विपक्षी आमद फौजदारी हो गए। मारपीट के लिए दौड़ा लिया। गालियां दी और जांन से मारने की धमकी दी।