डॉ भीमराव अंबेडकर संयुक्त जिला चिकित्सालय में गुरुवार को मरीज गर्मी से हाल-बेहाल नजर आए। जिसके कारण मरीज अपने बैड से उठकर वार्ड की गैलरी में लेटे बैठे परेशान होते देखे गए। यह पूरा दृश्य जिला अस्पताल के द्वितीय तल पर स्थित (जेरियाटिक) वृद्धजन वार्ड की है। जब मरीज से बाढ़ की गैलरी में बैठने का कारण पूछा तो बताया गया कि कई दिनों से वार्डो में लगी एसी खराब है।