दहगवाँ में मुख्य बाजार में होते हुए गणेश विसर्जन यात्रा निकाली गई है, गणेश विसर्जन के दौरान डीजे की धुन पर मनमोहक झांकियां के बीच कलाकारों ने प्रस्तुति करते हुए सभी का मन मोह लिया है। गणेश विसर्जन के दौरान गणेश भक्तों ने डांस करते हुए व भगवा ध्वज लहराते हुए तरह-तरह की झांकियां के बीच नगर के लोगों ने चड्डी चड्ढा, भगवान गणेश, पार्वती व भोलेनाथ की प्रस्तुति दी