जटवा से चिचोरहिया जाने वाली जर्जर सड़क का 1220 में स्थानीय बिधायक डॉ शमीम अहमद गुरुवार कराया मरम्मत। बंजरिया राजद प्रखंड अध्यक्ष सज्जाद आलम ने 5 बजे फोन पर बताया कि बिधायक को शिकायत मिली। जिसके बाद निजी कोष से ईंट का टुकड़ा डालकर मोटरेबल बनाया गया है। ताकि करीब दो सौ घरों के लोगो को आने जाने में परेशानी नही हो। सड़क पर कीचड़ व जलजमाव हो गया था,जिससे परेशानी हुई।