एलवा माता मंदिर परिसर में गुरुवार को अफीम किसानों ने बैठक कर अपनी मांगों का ज्ञापन एडीएम ईश्वर लाल खटीक को सौंपा। किसानों ने आजादी से अब तक कटे सभी पुराने लाइसेंस बहाल करने और परंपरागत अफीम खेती हेतु प्रत्येक किसान को 10-10 आरी के समान पट्टे देने की मांग की। साथ ही सीपीएस पद्धति समाप्त करने और इससे जुड़े किसानों को भी परंपरागत पट्टे दिए जाए।