पधर पुलिस ने निजी भूमि पर चरस के पौधे पाए गए है। पगडंडी रास्ता से ऊपर की तरफ पहले खेत में लगभग 1600 पौधे, दूसरे खेत में लगभग 2800 पौधे तथा पगडंडी रास्ता से नीचे की तरफ पहले खेत में लगभग 3200, दूसरे खेत में लगभग 2400 तथा तीसरे खेत में लगभग 2000 पौधे चरस के पांचों खेतों में लगभग 12000 पौधे अवैध चरस पाए गए है। जो यह खेती करीब 15 बिस्वा भूमि में होना पाई गई ।