उदयपुरवाटी कस्बे में गुरुवार की देर शाम को कस्बे में गाजियाबाद के साथ ईश्वर और गणगौर की सवारी कस्बे के मुख्य बाजार होते हुए निकल गई देर शाम को नव विवाहित और बालिकाओं ने गणगौर को बावड़ी में विदा किया। जानकारी के अनुसार राजपूतों की कोटडी से ईश्वर गणगौर की सवारी गाजे बाजे के साथ निकाली गई।