राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा कवाई के सौजन्य से निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया यह शिविर बिरला आई एण्ड चाइल्ड हॉस्पिटल कोटा के तत्वावधान में आयोजित किया जाता है। कोटा से गांव सहायक लोकेश रायका हिमांशु शर्मा सहायक करणसिंह मिडिया प्रभारी महावीर प्रसाद ने मरीजों का जांच कर 10 रोगियों को आपरेशन के लिए चिन्हित किया। शिविर में 56 मरीजों का पंजीयन हुआ।