प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए स्वास्थ्य विभाग में कनिष्ठ सहायकों की नियुक्ति की गई है। लखनऊ में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 1100 कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र दिए। इसी क्रम में सदर विधायक सरिता भदौरिया ने सीएमओ कार्यालय पर 12 बजे जिले के 11 कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।