नेपानगर क्षेत्र के ग्राम नावथा में बजरंग दल के युवाओं और महिलाओं ने मिलकर बड़ा एक्शन लिया। हर घर जाकर कच्ची हाथ भट्ठी शराब पकड़ी गई। रामचंद दामु ससाने के घर से 20 लीटर, गुड़ली बाई के घर से 15 पन्नी, तो अन्य जगह 15-15 लीटर केन बरामद हुई। इससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। बिजेश गोतम ने बताया कि पूरे गांव में शराब बंद कर नशा मुक्ति अभियान चलाना है।