तेरहमाइल के समीप रेल खंड के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। शनिवार की दोपहर 12:00 बजे युवक के शब का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में किया गया। मृतक युवक की पहचानतेरहमाइल चकमुनिया निवासी मोहम्मद औरंगज़ेब के रूप में की गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि औरंगज़ेब खेत का पट बनकरर घर लौट रहा था।इस दौरान तेरहमाइल के समीप ट्रेन की चपेट में आ गया।