पितृपक्ष के दौरान लावारिस, अनाथ और अज्ञात आत्माओं को मोक्ष दिलाने के लिए जिला जनकल्याण महासमिति, झाँसी एक अनूठा आयोजन कर रही है। धर्माचार्यों के साथ बुधवार शाम 6 बजे हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि इन आत्माओं का विधिवत तर्पण और पिंडदान किया जाएगा। कार्यक्रम के अनुसार, 7 सितंबर को झाँसी की पहूज नदी पर सामूहिक तर्पण और पिंड पूजन होगा।