सलपट गांव में हो रहे भूमि कटाव से स्थानीय ग्रामीणों में भारी रोष ग्रामीणों का कहना है कि जहां पर जरूरत थी वहां काम नहीं हुआ। हमने चार पांच महीने से विभाग और सरकार के ध्यान में लाया था कि यहां डंगे लगाया जाए पर किसी ने कुछ नहीं किया आज पूरा रोड़ गिर गया। जहां जरूरत है डंगा लगाने की वहां नहीं लगे।सिर्फ अपने लोगों को फायदा देने का काम हो रहा है।