मुजरिया थाना क्षेत्र के गाँव मुड़सान का मामला है, जहाँ रास्ता निकालने को लेकर गॉव के कुछ लोगों नें गरीब महिला का मकान तोड़ दिया, पीड़ित महिला न्याय पाने के लिये दर - दर की ठोकरें खा रही है। शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे पीड़ित महिला अनारवती नें बताया थाना मुजरिया में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन कोई सुनबाई नहीं हुँई है। जिसकी एसडीएम से शिकायत की है।