गुना में म्याना थाना के सेनिया चक कालापहाड़ गांव में गाय चराने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। 24 अगस्त को सामने आई जानकारी में फरियादी राम सिंह यादव ने पुलिस को बताया, बीते रोज 23 अगस्त शाम को गई नर्सरी में चरते चरते चली गई। इसी बात पर परिवार के तीन लोगों ने मारपीट की। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।