जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करीब 5:00 बजे ग्रामीणों की मांग पर दुघरा पहुंचे भभुआ जिप सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल जहां ग्रामीणों ने भभुआ जीप सदस्य से पुल बनवाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया दुर्गावती नदी का जलस्तर बढ़ गया है। ऐसे में नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। पुल बन जाने से दुघरा सहित आस-पास के गांवों को भी जिला मुख्यालय जाने में आसानी होगी।