धार जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल बनाने की पहल तेज हो गई है। आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) के तहत जिले में अब तक 14 लाख 70 हजार 122 लोगों की आईडी बन चुकी है। यह कुल लक्ष्य का 56.6 प्रतिशत है। जिले को कुल 25 लाख 96 हजार 789 आभा आईडी बनाने का लक्ष्य मिला है।