अतर्रा नगर पालिका क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है। इस निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है।ठेकेदार पर आरोप है कि उसने हाल ही में लगभग 20 लाख रुपये की मिट्टी बेच दी। इस संबंध में पहले भी शिकायत की गई थी, लेकिन जांच अभी तक पूरी नहीं हुई है।