प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के रामगंज बाजार घर जा रहे युवक की बाइक में तरदहा पुराने पावर हाउस के समीप सोमवार की शाम 7:30 बजे के आसपास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। बेहोशी की हालत में सीएचसी पट्टी लाया गया। साथ में रहे हौसिला प्रसाद ने बताया कि वह दोनों जिला मुख्याल गए हुए थे।