झाँसी में हुई प्री मानसून बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत भले ही दिलाई, लेकिन साथ ही परेशानी भी बढ़ा दी। शनिवार को 20 मिनट की बारिश ने ही नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी। शहर के कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला, तो सीपरी बाजार रेलवे ब्रिज के नीचे भी रोड पर पानी भर गया, ड्रेनेज़ ठीक न होने से काफ़ी देर तक लोगों को वाहन निकालने में दिक्कत हुई।