रजौली थाना क्षेत्र के भुसडी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों ने भंडार गृह एवं ड्रम का ताला तोड़कर करीब एक क्विंटल चावल चोरी कर लिया। इस संबंध में विद्यालय की शिक्षिका सह एमडीएम प्रभारी वीणा सिन्हा ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है । जानकारी मंगलवार को 4 बजे प्राप्त।