करैरा-नगर में आगामी त्यौहारों जिनमें श्री गणेश उत्सव,गणेश चतुर्थी,डोल ग्यारस,गणेश विसर्जन एवं मिलादुन्नबी को लेकर प्रशासन ने शांति समिति की बैठक स्थानीय रामराजा गार्डन में आयोजित की गई। शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओपी डॉ.आयुष जाखड़ आईपीएस ने सभी गणेश जी की स्थापना व विसर्जन की जानकारी आयोजकों से लेकर कहा कि आयोजक नियमानुसार अनुमतियां ले लें