नानऊ अंडरपास में मगरमच्छ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। रास्ते से गुजर रहे राहगीर को मगरमच्छ दिखाई दिया था। मगरमच्छ मिलने की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी। मगरमच्छ मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और 3 घंटे रेस्क्यू करने के बाद मगरमच्छ को पकड़कर काली नदी में छोड़ दिया है।