नगर कोतवाली पुलिस ने हरकीपौड़ी और आसपास के इलाकों में अवैध गांजे की तस्करी करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुष्पेंद्र सिंह यूपी के फर्रुखाबाद का रहने वाला है और लंबे समय से क्षेत्र में तस्करी कर रहा था। आरोपी के कब्जे से पुलिस को 1 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने गुरुवार दोपहर 2 बजे बताया कि NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।