दुर्गा नवमी के अवसर पर शोभायात्रा में मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित कर, बैंड-बाजे के साथ डीजे की धुन पर नगर दहगवाँ के मुख्य बाजार में शोभा यात्रा निकाली गयी हैं। जिसमें भक्त जयघोष करते हुये और प्रसाद बांटते हुये पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में भव्य शोभायात्रा निकाली गई है। यात्रा में माता रानी के भक्तों ने जयकारे लगाते हुये शोभायात्रा में शामिल रहे हैं।