अपने कटे सिर से महाभारत को देखने वाले बर्बरीक की अधूरी प्रेम कहानी को पूरा कराकर भविष्य के नव जोड़ों के लिए राह प्रशस्त करने की ब्रज क्षेत्र में प्रचलित टेसू-झिंझिया की बारात घाटमपुर में रविवार रात 10:00 बजे निकली। किशोर-एकिशोरियां टेसू-झिंझिया की आकृति बनाकर घर-घर पहुंचकर बुंदेली गाना गाकर चंदा एकत्र किया।