विघुत विभाग द्वारा बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इसी क्रम में ककवारा फीडर के कनीय अभियंता आदित्य राज ने मंगलवार की शाम 5 बजे सदर थाना में आवेदन देकर तीन व्यक्ति के विरुद्ध बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया। जिसमें जमुआ गांव निवासी गोविंद पंजियारा, केलावारी गांव निवासी सबिता देवी एवं मंजरकोला निवासी चिगू मियां है।