नन्हीटेरी गांव से एक व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घायल व्यक्ति का नाम लखन अहिरवार बताया गया है। परिजन ने बताया कि लखन की निजी बोर से गांव के दो लोग पानी भर रहे थे पानी भरने से मना किया गया तो दोनों लोगों ने लखन के साथ मारपीट कर दी जिससे वह घायल हो गया।