Download Now Banner

This browser does not support the video element.

पिड़ावा: शहर में भव्य तरीके से मनाया गया डोलयात्रा महोत्सव

Pirawa, Jhalawar | Sep 3, 2025
पिड़ावा में बुधवार को भव्य तरीके से डोलयात्रा महोत्सव मनाया जा रहा है।बुधवार दोपहर करीब 1 बजे पद्मनाभन स्वामी मंदिर से ढोलयात्रा प्रारंभ हुई जो,आजाद चौक,गुलाब बावड़ी, नयापुरा,वीडियो चौराहा, खंडुपुरा होते हुए शाम करीब 7:00 बजे 56 दरवाजा पर पहुंची।यहां रात्रि 8:00 बजे बाद चंवली नदी के तट पर महाआरती की जाएगी।ढोलयात्रा का शहर में कई जगह जोरदार स्वागत किया गया।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us