बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा एस.आर.ए.पी.कालेज,चकिया को बज्रगृह एवं डिस्पैच स्थल बनाने के लिए निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान 16-कलयाणपुर एवं 17-पीपरा विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचन कर्मियों के ठहराव, ई.वी.एम.कमिशनिग, वाहनों के रख-रखाव , निर्वाचन दल के डिस्पैच स्थल आदि विंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।