श्री झूलेलाल चालीसा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया, 16 जुलाई से आरंभ किया गया चालीसा महोत्सव श्रृद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र रहा। चालीस दिन पूर्ण होने के रविवार को महोत्सव का समापन किया गया। जिन श्रद्धालुओं ने 40 दिन का व्रत रखा था उनके द्वारा हवन पूजन किया गया एवं आहूति दी। अंबेडकर वार्ड स्थित झूलेलाल मंदिर में रात 11 बजे तक आयोजन चलते रहे।